…जब सांप को बोरी में भरकर अस्पताल पहुंचा युवक | Sanmarg

…जब सांप को बोरी में भरकर अस्पताल पहुंचा युवक

snake

बदायूं: बदायूं कोतवाली परिसर में सांप पकड़ने की कोशिश के दौरान एक युवक को सांप ने काट लिया। घटना के बाद युवक ने सांप को बोरी में बंद किया और हड़बड़ी में जिला अस्पताल पहुंच गया। युवक ने अस्पताल के डॉक्टर से कहा, “साहब, इस सांप ने मुझे काट लिया है, कृपया मुझे बचा लीजिए।”

डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने जब बोरी खोली, तो उन्होंने देखा कि सांप “कॉमन करैत” था, जिसे दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इस भयावह स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू किया और एक के बाद एक 10 एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए। इलाज के बाद युवक की स्थिति कुछ स्थिर हुई और उसे ICU में भर्ती किया गया है।

घटना की शुरुआत सोमवार देर शाम को हुई, जब अरविंद दिवाकर नामक युवक कोतवाली परिसर में कपड़ों पर प्रेस का काम कर रहा था। इस दौरान एक महिला सिपाही ने लॉन में सांप देखा और शोर मचाया। सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन अरविंद ने खुद को सांप पकड़ने का विशेषज्ञ बताते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया, लेकिन उसने सांप को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने घबराकर अरविंद को बाइक से सीधे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया। वहां उसने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. नितिन सिंह को बताया कि सांप ने उसे काटा है। बोरी खोलते ही अस्पताल स्टाफ भी डर गया, क्योंकि सांप काफी जहरीला था। त्वरित उपचार के तहत युवक को 10 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए गए और उसकी हालत की निगरानी की जा रही है। डॉक्टर ने कहा कि सांप के विष के प्रभाव को देखते हुए उच्च डोज की आवश्यकता पड़ी।

अरविंद शहर के मोहल्ला शहबाजपुर का निवासी है, और उसके परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचकर उसकी स्थिति को लेकर चिंतित थे।

घटना के बाद, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सांप को जंगल में छोड़ने की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने सांप को विकेंद्र को सौंपा, जिन्होंने बताया कि यह सांप कॉमन करैत प्रजाति का था। उन्होंने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

 

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर