

मथुरा : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में 1 मई को मथुरा के सभी बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। दीनदयाल नगर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में संपन्न संघ विचार परिवार की बैठक में बंद की योजना बनी और विहिप ने व्यापारियों से इसके समर्थन का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महानगर कार्यवाह विजय बंटा ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले के विरोध में विहिप और समान विचारधारा वाले हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से 1 मई को ‘मथुरा बंद’ रखा जाएगा।
बंटा के मुताबिक, बैठक में वक्ताओं ने एक सुर में पहलगाम हमले की निंदा की और भारत सरकार से आग्रह किया कि वह आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दे। उन्होंने बताया कि सामाजिक, राष्ट्रवादी और व्यापारिक संगठनों ने सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों से आह्वान किया कि वे आगामी गुरुवार को बाजार बंद रखकर देश का सच्चा नागरिक होने का परिचय दें।