सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की एक विशेष अदालत ने लगातार 2 पेशियों में गैर हाजिर रहने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक संतोष पांडेय तथा 10 अन्य लोगों के खिलाफ गुरुवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया। सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में लगातार 2 सुनवाई में आरोपियों द्वारा बयान दर्ज नहीं कराने के बाद यह आदेश पारित किया।