उत्तर प्रदेश : मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका, गुस्से में नाबालिग बेटी ने कर ली आत्महत्या

मां की डांट से नाराज नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार तड़के मोबाइल के इस्तेमाल पर मां की डांटने से नाराज 17 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव के पचुवारा मठिया टोला में शुक्रवार तड़के मां द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल करने पर डांटने से नाराज होकर आरती गोड़ (17) ने अपने घर से कुछ दूर जाकर नहर के किनारे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए निकली पुलिस ने आरती को देखा और उसे तत्काल सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान आरती की मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरती हमेशा मोबाइल का प्रयोग करती थी और इसे लेकर उसकी मां ने डाट फटकार लगाई थी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसी को लेकर आरती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in