योगी ने बताई मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व की महत्ता

मुख्यमंत्री ने प्रातः चार बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा के उपरांत भगवान गुरु गोरखनाथ को पवित्र खिचड़ी अर्पित किया
योगी ने बताई मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व की महत्ता
Published on

गोरखपुर: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने लोकमंगल तथा सभी नागरिकों के सुखमय एवं समृद्धमय जीवन की कामना की।

एक बयान के अनुसार, महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों एवं श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों श्रद्धालु पवित्र धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को गोरखपुर में लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भी लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई और यह सिलसिला आज भी निरंतर जारी है।

योगी ने बताई मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व की महत्ता
संगमः सुबह तक 36 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, और कितने तक जाएगा आंकड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज बृहस्पतिवार को गोरखपुर में भगवान गुरु गोरखनाथ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए लाखों श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धापूर्वक खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी प्रातः चार बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा के उपरांत भगवान गुरु गोरखनाथ को पवित्र खिचड़ी अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ।”

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति भारत की पर्व-त्योहार परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। सूर्यदेव को जगत की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए प्रशस्त तिथि माना जाता है और इसके साथ ही सनातन धर्म की परंपरा में मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति ऐसा पर्व है, जो देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण—सभी हिस्सों में अलग-अलग नामों और रूपों में मनाया जाता है।

पूर्व में बिहू या तिलवा संक्रांति, पश्चिम में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी के लिए मंगलमय कामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि एक ओर गोरखपुर में लाखों श्रद्धालु बाबा गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं, वहीं प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु, कल्पवासी और संतजन भगवान वेणीमाधव, भगवान प्रयागराज तथा मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के सान्निध्य में संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं।

योगी ने बताई मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व की महत्ता
साड़ियों और घाटों का शहर वाराणसी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in