उत्तर प्रदेश : महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकत, आरोपी युवक गिरफ्तार

आती-जाती महिलाओं को करता था अश्लील इशारे
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली में तैनात ‘एंटी रोमियो टीम’ की दो महिला पुलिसकर्मियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर शाम कटरा बाजार इलाके में जौनपुर जिले के बख्शा थाना के सराय लोका का रहने वाला अनुज कुमार गुप्ता रास्ते से गुजर रही महिलाओं और लड़कियों को कथित तौर पर अश्लील शब्दों के साथ अपने पास बुलाने का इशारा कर रहा था।

निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने सोमवार को बताया कि इस बारे में सूचना मिलने पर वहां तैनात ‘एंटी रोमियो टीम’ की महिला हेड कांस्टेबल पूनम राय और कांस्टेबल प्रेम लता ने मौके पर जाकर देखा तो बात सही निकली।उन्होंने बताया कि दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने युवक को ऐसा करने से रोका तो अनुज कुमार ने महिला पुलिस से भी अश्लील बातें और इशारा किया जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल पूनम राय की तहरीर पर अनुज के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता करने) के तहत रविवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in