उत्तर प्रदेश : बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जगह-जगह हुए भंडारे

बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी
हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर-
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहले बड़ा मंगल के अवसर पर मंगलवार से भंडारे आयोजित करने का दौर शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अलीगंज से हजरतगंज और अमीनाबाद से विश्वविद्यालय मार्ग तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना और भगवान का दर्शन करने पहुंचे। अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय धार्मिक स्थल है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा मंगल के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार ‘बड़ा मंगल’ की सभी को हार्दिक बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, संकटमोचक, अतुलित बल के स्वामी केसरीनंदन सभी को साहस, भक्ति और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है। जय बजरंगबली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ओम हनुमते नमः! ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार बड़ा मंगल के पावन पर्व पर समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। संकटों का विनाश करने वाले भगवान श्रीहनुमान से प्रार्थना है कि वह हम सभी को साहस, विवेक एवं ज्ञान का आशीर्वाद प्रदान करें।

ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को बड़ा मंगल के पावन पर्व पर समस्त देश एवं प्रदेश को हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय ने बड़ा मंगल के आध्यात्मिक पहलू पर विस्तार से बताया, बड़ा मंगल, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि बड़ा मंगल के दिन ही भगवान हनुमान का पहली बार श्रीराम से मिलन हुआ था। इस साल बड़ा मंगल उत्सव 13 मई से शुरू होकर पांच मंगलवार तक मनाया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in