उत्तर प्रदेश पिछले 8 साल में अपराध और माफिया मुक्त हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा

पिछले 8 साल में अपराध और माफिया मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश : आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ-
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दावा किया कि उनके कार्यकाल के पिछले 8 वर्षों के दौरान राज्य अपराध और माफियाओं से मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने 'इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन' के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है। यह अपराध और माफिया मुक्त प्रदेश बन चुका है।

उन्होंने कहा, सबको पता है कि दुस्साहसियों के दुस्साहस को प्रदेश की पुलिस मिनटों में चकनाचूर कर देती है। अब यहां निवेश और व्यापार का अच्छा माहौल है। आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, 8 साल पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल थी। पर्व-त्योहारों पर अशांति, दंगे और व्यापारियों व बेटियों की असुरक्षा आम बात थी।

योगी ने कहा, लेकिन 2017 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताते हुए भाजपा को जनादेश दिया। आज उत्तर प्रदेश न केवल दंगा मुक्त, बल्कि माफिया मुक्त भी हो गया है। सभी पर्व-त्योहार चाहे वे किसी भी जाति या धर्म से संबंधित हों, शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं। इस बेहतर माहौल ने व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई हैं।

मुख्यमंत्री ने 'सेफ सिटी' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पुलिस का 'कार्रवाई करने का समय' (रिस्पॉन्स टाइम), जो पहले 25-30 मिनट था, अब सात-आठ मिनट तक कम हो गया है। इसके अलावा 2017 में जहां पूरे प्रदेश में केवल एक साइबर थाना था, वहीं आज हर जनपद में साइबर थाना और हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने 'इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन' (इबजा) से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश में जेम्स एंड ज्वैलर्स पार्क की स्थापना के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने इस कारोबार से जुड़े व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने इबजा से एक ऐसा मॉडल तैयार करने का आग्रह किया जिसमें डिजाइन, तकनीक, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, आपूर्ति श्रृंखला और निर्यात को शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सम्मेलन के आयोजन के लिए इबजा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देगा बल्कि सरकार के 'आठ साल बेमिसाल' अभियान को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in