उत्तर प्रदेश : करेला बाजार में कार सवार हमलावरों के बीच गोलीबारी, 2 युवक घायल

घायलों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

प्रतापगढ़ : जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के करेला बाजार में सोमवार की देर शाम कार सवार हमलावरों की गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (पट्टी) मनोज रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि थाना पट्टी क्षेत्र के करेला बाजार स्थित दुकान पर नवाब अली (30) और इखलाक (28) नाश्ता कर रहे थे। तभी दो कारों में सवार लोग वहां पहुंचे और हॉकी डंडे से नवाब अली और इखलाक पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इन हमलावरों ने बाजार के लोगों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिससे गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत होती है। घायलों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in