उत्तर प्रदेश : धूमधाम से मनाई गई ईद-उल-अजहा

देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा की दुआ की गई
ईद-उल-अजहा
ईद-उल-अजहाNand Kumar
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शनिवार को ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाई गई और लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईदगाहों में नमाज अदा की। राज्य की राजधानी लखनऊ में शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई जिसके बाद देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा की दुआ की गई।

ईद-उल-अजहा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पूरे प्रदेश में इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को निर्देश जारी किए थे।

संभल जिले में ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया, हमने ईद-उल-अजहा के लिए शांति समिति की बैठक की थी। हर किसी ने सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं करने की सहमति जताई थी। हमने तीन स्तरीय सुरक्षा प्रणाली स्थापित की है।

उन्होंने बताया, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। हमने मौलाना, मुफ्ती और मस्जिद के प्रतिनिधियों से बात की। हर किसी ने परंपरागत ढंग से चीजें करने और कोई नयी परंपरा शुरू नहीं करने की सहमति दी। सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और कुर्बानी के लिए 19 स्थान निर्धारित किए गए हैं।

वहीं, बरेली नगर और ग्रामीण इलाकों में भी ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी। सुबह से ही सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रही।

अमेठी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 367 मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई। जिला प्रशासन ने अलग अलग इलाकों में नमाज के लिए समय तय किए थे ताकि शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की जा सके।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि लोग भारी हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मना रहे हैं और जिले में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in