उत्तर प्रदेश : प्राथमिक विद्यालय में ‘पीडीए’ पाठशाला संचालित करने पर मामला दर्ज

सपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लिए ‘पीडीए’ शब्द का इस्तेमाल करती है
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

प्रयागराज : प्रयागराज जिले के गंगा नगर के हंडिया विकास खंड के लमही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ‘पीडीए’ पाठशाला संचालित करने पर एक नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने बताया कि लमही कंपोजिट विद्यालय में इस घटना का वीडियो संज्ञान में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच कराई गई जिसके उपरांत यह कार्रवाई की गई।

वीडियो में ग्रामीण अतुल यादव के नेतृत्व में बच्चों को इकट्ठा कर ‘पीडीए’ पाठशाला संचालित करते देखा जा रहा है। इसका संज्ञान देने के बाद यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सिंह ने बताया कि इसी तरह, गंगा नगर के सैदाबाद स्थित गौहपुर में एक प्राथमिक विद्यालय के पास ‘पीडीए’ की पाठशाला संचालित करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अवधेश नारायण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यमुना नगर के जसरा स्थित रघुवीर का पूरा गांव में करीब 10 दिन पूर्व एक प्राथमिक विद्यालय के पास इसी तरह ‘पीडीए’ पाठशाला संचालित करने का मामला संज्ञान में आने के बाद सपा के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है और संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 से कम छात्र-छात्राओं वाले 10 हजार से ज्यादा प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक स्कूलों का पास के ही स्कूलों में विलय करने की कवायद शुरू की है। सपा ने इसका विरोध करते हुए प्रदेश के उन गांवों में ‘पीडीए पाठशालाएं’ खोलकर बच्चों को पढ़ाने का अभियान शुरू किया है जहां राज्य सरकार की विलय की नीति की वजह से स्कूल बंद हुए हैं।

सपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लिए ‘पीडीए’ शब्द का इस्तेमाल करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in