उत्तर प्रदेश : आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज

कार्यालय में अपने सहकर्मी पर हमला करने का आरोप
योगेंद्र मिश्रा
योगेंद्र मिश्रा
Published on

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ कार्यालय में अपने सहकर्मी पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को हजरतगंज इलाके में स्थित आयकर कार्यालय में अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस घटना में आयकर उपायुक्त गौरव गर्ग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।

लखनऊ के पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गर्ग की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। श्रीवास्तव ने बताया, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस बीच, आरोपी आयकर अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट करके सफाई दी है। उन्होंने कहा, मुझे (योगेंद्र मिश्रा, आईआरएस अधिकारी) अत्यधिक उत्पीड़न, चरित्र हनन और झूठी पुलिस शिकायतों के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। तथ्यों को जानना चाहिए।

वर्ष 2022 से जब से मैंने कानपुर में गौरव गर्ग, आईआरएस का स्थान लिया है, मैंने उनके कार्यकाल के दौरान कर जांच में गंभीर खामियों की सूचना दी है। इससे उनकी दुश्मनी और मेरे खिलाफ लगातार प्रतिशोध की भावना पैदा हुई, जिसे अब पुलिस और मीडिया के माध्यम से हथियार बनाया जा रहा है।

मिश्रा ने यह भी कहा कि 29 मई को सीआईटी (एडमिन) के कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के सामने गौरव गर्ग ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने (गर्ग ने) पंजाबी भाषा में गालियां दीं और उन पर हमला किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in