
लखनऊ : अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को बताया, अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर 12 जून और 13 जून को होने वाले भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने बताया, कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें बदलकर 'श्रद्धांजलि सभा' कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद शुक्रवार को होने वाले अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी पीड़ितों के सम्मान में अगले तीन दिनों के लिए पार्टी के कार्यक्रमों और आयोजनों को स्थगित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा था, अहमदाबाद में हुए अत्यंत हृदय विदारक विमान हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 जून को होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी तथा हादसे के शिकार अन्य यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और अगले तीन दिनों के लिए सभी कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, अहमदाबाद की बेहद दर्दनाक दुर्घटना में जीवन गंवाने वाले हर एक को श्रद्धांजलि! दुख की इस घड़ी में हम सब, हर एक शोकाकुल परिवार-परिजनों के साथ हैं। आगामी तीन दिनों तक सपा के सभी समारोह स्थगित रहेंगे।