

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से इस साल 31 अगस्त के बीच गोहत्या के कुल 699 और पशु तस्करी के 1200 मामले दर्ज किये हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान से मिली।
बयान के मुताबिक गोहत्या के 669 मामलों में 2279 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस के दबाव में 539 ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
बयान के अनुसार पशु तस्करी के 1200 मामलों में 2709 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 568 ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इन अपराधों में शामिल बार-बार अपराध करने वाले और गंभीर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
बयान के मुताबिक गोहत्या के मामलों में 539 आरोपियों पर गुंडा अधिनियम और छह पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने 467 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली। इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत 781 आरोपियों से 9.19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
पशु तस्करी के मामलों में 476 आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम, नौ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया और 288 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। बयान के अनुसार इन मामलों में गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत 1328 आरोपियों से 9.97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।