उत्तर प्रदेश : ‘हैदरी दल’ से जुड़े 2 छात्र भड़काऊ गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने का आरोप
न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी
न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी
Published on

बरेली : बरेली की कोतवाली पुलिस ने कट्टरपंथी संगठन ‘हैदरी दल’ से जुड़े 2 छात्रों को भड़काऊ गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात मेडिकल छात्र डॉ. जैश अहमद और इंजीनियरिंग छात्र शानू को गिरफ्तार किया गया जिन पर संगठन की सक्रिय गतिविधियों में शामिल होने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया, दोनों युवक हैदरी दल से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। एक ने संगठन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरा अपने क्लीनिक पर बैठकों की व्यवस्था करता था। इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।

जिले के बारादरी का निवासी डॉ. जैश अहमद एक प्राइवेट होम्योपैथिक कॉलेज का छात्र है और अपने घर के पास ही क्लीनिक संचालित करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि जैश अपने क्लीनिक को हैदरी दल की बैठक स्थल के रूप में इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि जिलेभर से संगठन के सदस्य वहीं जुटते थे और आगे की रणनीति तय करते थे। साथ ही, वह संगठन को चंदा भी देता था। बहेड़ी निवासी शानू एक निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में द्वितीय वर्ष का छात्र है।

पुलिस के अनुसार, जैश की गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि शानू ने ही हैदरी दल के नाम से ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पेज बनाया था, जिस पर आपत्तिजनक, भड़काऊ और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट साझा की जा रही थीं। दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in