शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद हंगामा

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
Published on

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हजारों की तादाद में एक धर्म विशेष के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने पोस्ट करने वाले आरोपी कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात में हुए बवाल के बाद शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति शांत बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार शाम को केके दीक्षित नाम के व्यक्ति ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने कुरान और मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक बातें लिखी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पोस्ट पर संज्ञान लिया और आरोपी दीक्षित को शाम के समय ही हिरासत में ले लिया गया था।

द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद एक धर्म विशेष के लोग सदर बाजार थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे हालांकि उन्हें अवगत कराया गया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने रात में लाल इमली चौराहा पर प्रदर्शन किया। द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मोर्चा संभाला और भीड़ को समझा बूझकर उनके घरों को भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के विरुद्ध पोस्ट करने एवं लाइक तथा शेयर ना करने की अपील की गयी। ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष राहत अली खान और सचिव कासिम राजा के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in