उत्तरप्रदेश: खेत में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को शक है कि यह कंकाल पिछले महीने लापता हुई एक महिला का है।
उत्तरप्रदेश: खेत में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
Published on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के बाहरी इलाके में बुधवार को सरसों के एक खेत से एक कंकाल बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शक है कि यह कंकाल पिछले महीने लापता हुई एक महिला का है। पुलिस ने बताया कि नगराम थानाक्षेत्र के कुबेहरा गांव के पास मिले कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है।

कंकाल कि महिला का होने का अनुमान

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक स्थानीय निवासी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में गोमती नदी के इलाके में सरसों के एक खेत में कंकाल के अवशेष पड़े हैं। पुलिस टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि कंकाल की तुरंत पहचान करना मुश्किल था हालांकि, अवशेषों के पास मिली एक साड़ी के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक महिला का है।

उत्तरप्रदेश: खेत में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

गांव की ही महिला होने का शक

पुलिस के मुताबिक, मौके से बरामद साड़ी की पहचान उसी गांव के रहने वाले पीतांबर नाम के एक व्यक्ति ने की और बताया कि यह साड़ी उसकी पत्नी पूनम (30) की है। पुलिस ने बताया कि जिस खेत में कंकाल मिला है, वह पीतांबर के घर से करीब 300 मीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक, पीतांबर ने 13 दिसंबर, 2025 को नगराम थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और जांच के दौरान पता चला कि पूनम के दो बच्चे थे तथा वह एक पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में थी।

महिला के परिवार ने उसके पति पर आरोप लगाया

पुलिस ने बताया कि पूनम के लापता होने से करीब दो महीने पहले उसके पति ने इस बात पर उसका मोबाइल फोन कथित तौर पर छीन लिया था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच के दौरान फोन कॉल की विस्तृत जांच की गई और कई ग्रामीणों व अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने उसके पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।

उत्तरप्रदेश: खेत में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश : 14 साल की नाबालिग का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म, पत्रकार हिरासत में

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in