यूपी : ललितपुर में संदिग्ध हालात में पुलिस उप निरीक्षक की मौत, राजमार्ग के किनारे मिला शव

ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

बांदा : ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह उनका रक्तरंजित शव बरामद किया।

ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र की बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार (56) सोमवार की रात मोटरसाइकिल से क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह परिहार का रक्तरंजित शव खडेरा-गौशाला गांव के पास राजमार्ग पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के पास पाया गया।

उन्होंने बताया कि शव के पास मोटरसाइकिल, हेलमेट और उनका सर्विस रिवॉल्वर पड़ा था।प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है। शव सुरक्षित रखवाकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in