UP बना विकास का इंजन : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश अब देश की अर्थव्यवस्था का इंजन : CM योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ
लखनऊ में अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथNand Kumar
Published on

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि 8 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश को एक ‘बीमारू’ राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, लेकिन अब यही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है।

योगी ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को 8 वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे वह अब अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थ पुंज और अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है।

योगी यहां लोक भवन (मुख्‍यमंत्री कार्यालय) में अपनी सरकार के वर्ष पूरे होने पर अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत अन्य सहयोगियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कुछ वर्ष पहले चार राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश के लिए ‘बीमारू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो कथित तौर पर आर्थिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य मामलों में काफी पिछड़े थे।

योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ था। इसके पहले मार्च 2017 में योगी पहली बार उप्र के मुख्‍यमंत्री बने थे।

उन्‍होंने कहा कि यूपी में तीन दिवसीय विकास उत्सव के तहत 25, 26 और 27 मार्च को हर जिला मुख्यालय पर ‘डबल इंजन’ सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in