

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा कि इस लड़ाकू विमान के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च’ कब हटेगा।
सत्तारूढ़ भाजपा ने राय की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विवाद के बावजूद राय ने अपनी टिप्पणी पर कायम रहते हुए सोमवार को कहा, मैंने देश को सच्चाई दिखाई। जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लेने गए थे तो उन्होंने उस पर नींबू और मिर्च बांधी थी। मैंने कहा कि यह नींबू और मिर्च कब हटेगी और राफेल कब काम करेगा। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी ? मैंने यही कहा।
राय ने राफेल विमान का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटाएगी ?
उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिये जाने का इंतजार कर रहा है लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
राय ने कहा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन आज भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार कब इस पर गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई करेगी, लेकिन दुर्भाग्यवश, सरकार इन गंभीर मसलों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने सोमवार को राय के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा सुरक्षा बलों का अपमान किया है और उनकी क्षमताओं पर संदेह जताया है। राय का बयान उसका एक और उदाहरण है। हालांकि, मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और सभी राष्ट्र विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।