शाहजहांपुर में बनी देश की पहली ‘नाइट लैंडिंग' हवाई पट्टी, लड़ाकू विमान भी कर सकेंगे अभ्यास

गंगा एक्सप्रेसवे का प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा
yogi
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी आधुनिक हवाई पट्टी का रविवार को निरीक्षण किया। यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात कभी भी उतर सकेंगे तथा लड़ाकू विमान यहां अभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे आवागमन सुरक्षित होगा और किसी भी अपराधिक वारदात की आशंका पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकेगी। योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा।

नवंबर तक हेगा काम पूरा

उन्होंने कहा कि साथ ही मेरठ को हरिद्वार से भी जोड़ा जाएगा और शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब बनाने की योजना है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में नई जान आएग “गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए बुंदेलखंड से जोड़ा जाएगा। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को गति मिलेगी।”उन्होंने विश्वास जताया कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in