दो दिवसीय दौरे के लिए संघ प्रमुख भागवत 12 जून को मथुरा पहुंचेंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

भागवत 12 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गौ-विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पहुंचेंगे
मोहन भागवत
मोहन भागवतManvender Vashist Lav
Published on

मथुरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 12 जून को मथुरा के फरह स्थित गौग्राम परखम पहुंचेंगे और दो दिवसीय प्रवास के दौरान संघ के सामान्य वर्ग प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि भागवत 12 जून को फरह क्षेत्र के परखम गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय गौ-विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पहुंचेंगे और 13 जून को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र में पिछली 28 मई से प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस प्रशिक्षण में संगठन के मेरठ, उत्तराखण्ड एवं ब्रज प्रांत के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षु प्रतिदिन पूर्ण गणवेश में योगाभ्यास और संघ की अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण 18 जून तक चलेगा।

कुमार के अनुसार, संघ के नियमों के मुताबिक प्रथम वर्ग प्रशिक्षण में 45 वर्ष से कम आयु के प्रशिक्षु ही भाग ले सकते हैं। आगामी 13 जून को संघ की शाखा टोली का एकत्रीकरण होगा। इसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित होंगे। इस मौके पर भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर संघ की कार्ययोजना और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी तथा प्रशिक्षुओं को संघ की कार्यपद्धति की जानकारी दी जाएगी। कुमार ने बताया कि इस संबंध में संघ प्रमुख के प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन और संघ के पदाधिकारी भागवत के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in