
सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज क्षेत्र के पैरौं सरैया गांव में शुक्रवार देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर ईंटों के चट्टे से टकरा गया जिससे चालक अरविंद (29) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बोलेरो में सवार शुभम (27) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहन में सवार राजेंद्र प्रसाद (50) और रवि (16) गंभीर रूप से घायल हैं और दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार ये लोग अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव जा रहे थे। प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना की वजह चालक को नींद आना प्रतीत होता है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।