हरदोई में दर्दनाक हादसा : ऑटो रिक्शा और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों मौत, 3 घायल

कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई घटना
हादसा
हादसा
Published on

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार की सुबह एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई, जब एक ऑटो रिक्शा एक डंपर ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ऑटो रिक्शा बांगरमऊ से संडीला जा रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि हादसे के बाद सभी घायलों को संडीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और 3 को उन्नत उपचार के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक रंजीत, यात्री अंकित कुमार, अरविंद, फूलजहां (महिला), निसार और एक अन्य अज्ञात महिला के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया, यह दुर्घटना सुबह करीब 9:45 बजे बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर हुई, जिसमें ऑटो रिक्शा में सवार 4 पुरुषों और 2 महिलाओं की मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

जादौन ने आगे बताया कि घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in