'आज रात मैं जहर पी लूंगा...', ‘मेटा’ के अलर्ट के बाद पुलिस ने बचाई जान

‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो अपलोड किया था
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि
Published on

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में ‘इंस्टाग्राम’ पर जहर खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट डालने वाले 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने ‘मेटा’ से अलर्ट मिलने के बाद समय रहते बचा लिया।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिपरी थाना अंतर्गत औधन गांव निवासी वेद कुमार पाल ने 18 अगस्त को एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें जहर की एक शीशी दिखाई दे रही थी और शीर्षक लिखा था, आज रात मैं यह जहर पी लूंगा और मेरी कहानी यहीं खत्म होगी।

‘मेटा’ ने इस पोस्ट को फ्लैग’ किया और वीडियो, मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के साथ साझा की। इसके बाद यह जानकारी कौशाम्बी पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को दी गई, जिसने पिपरी थाने को सूचित किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम युवक के घर पहुंची और उसे समय रहते बचा लिया। उसकी काउंसलिंग की गई और बाद में उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

काउंसलिंग के दौरान, पाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता द्वारा खेतों में इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशक की बोतल का ढक्कन उठाया था और बिना किसी गंभीर इरादे के ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर दिया था।

युवक ने लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि वह दोबारा ऐसा व्यवहार नहीं करेगा। अधिकारियों ने बताया कि उसके परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in