गांव में घुसा बाघ, दीवार और छत पर किया घंटों आराम, देखने वालों की उमड़ी भीड़

वायरल वी़डियो ग्रैब
वायरल वी़डियो ग्रैब
Published on

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से बाघ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बाघ गांव में घुस गया। जिसके बाद वह गांव में टूटी हुई ऊंची दीवार पर चढ़कर आराम करने लगा। बाघ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बाघ को देखकर न लोग घबराए और ना ही बाघ लोगों को देखकर घबराया। वह दीवार पर आराम से सोता रही और धूप सेंकता रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया। DFO नवीन खंडेलवाल की मौजूदगी में 8 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया।

देर रात गांव में घुसा बाघ

दरअसल, पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके में रात के समय में बाघ जंगल से निकलकर गांव में घुस गया और एक किसान के घर की दीवार पर चढ़कर गया। थोड़ी देर में बाघ के होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद लोग बिना डर के उसे देखने चले आएं और उसे छेड़ने लगे। गनीमत रही कि बाघ ने कुछ किया नहीं। ऐसे में अगर बाघ उग्र हो जाता तो वह हमला कर कई लोगों को मौत की नींद सुला देता।

भीड़ को कंट्रोल करना हुआ मुश्किल

जानकारी के अनुसार जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। टीम आते ही दीवार के चारों ओर बड़े-बड़े नेट, रस्सी आदि लगाकर अपना रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया। पूरे 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया जा सका। ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में भी लोग अपने घरों में रहने के बजाय बाघ के साथ सेल्फी लेने लगे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बाघ का रेस्क्यू करने से ज्यादा मुश्किल काम लोगों को कंट्रोल करना था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in