आपातकाल
आपातकाल

'लोकतंत्र सेनानियों' के जहन में आज भी चस्पां हैं आपातकाल की कड़वी यादें

भारत में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लागू रहा था
Published on

लखनऊ : जुलाई 1975 की बात है। इस वक्त 74 वर्षीय के.पी. सिंह तब बमुश्किल 24 साल के थे और लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) में एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे थे तभी जुलाई 1975 में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सिंह ने 50 साल पहले देश में लगाये गये आपातकाल को याद करते हुए कहा, मेरा एकमात्र दोष यह था कि मैं तत्कालीन कांग्रेस शासन का कट्टर विरोधी था और मैंने देश पर थोपे गये आपातकाल के खिलाफ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में विरोध का झंडा उठाया था।

भारत में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लागू रहा था। इस साल 25 जून को आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 4373 'लोकतंत्र सेनानियों' में शामिल रहे सिंह ने कहा कि उन्हें अब भी याद है कि कैसे एलयू परीक्षा केंद्र को पुलिस ने घेर लिया था। उस वक्त वह वहां परीक्षा दे रहे थे।

अपनी गिरफ्तारी के लम्हों को याद करते हुए उन्होंने कहा, जब मुझे गिरफ्तार किया गया उस वक्त मैं एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था। कम से कम वे मेरी परीक्षा समाप्त होने तक इंतजार तो कर सकते थे। मैं परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार होने वाला एकमात्र व्यक्ति था और उस गिरफ्तारी की वजह से मेरा एक साल बर्बाद हो गया। मुझे लखनऊ जिला जेल में बंद किया गया था।

सिंह ने कहा, मेरी गिरफ्तारी के बाद कोई भी मुझसे मिलने जेल में नहीं आया, क्योंकि उन्हें भी गिरफ्तार होने का डर था। उस समय कांग्रेस और उसके शासन के खिलाफ बोलने का मतलब था कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की शर्त पर रिहा किये जाने के प्रस्ताव कई बार मिले, मगर उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के संरक्षक के.सी. त्यागी ने कहा, वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने मांग की थी कि लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों जैसा दर्जा और सुविधाएं दी जाएं। मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा था। हमारी मांग को सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in