'हर पीड़ित को न्याय दिलाना ही सरकार का उद्देश्य', ‘जनता दर्शन’ में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आये 65 से अधिक पीड़ितों की शिकायत और समस्या सुनकर प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और उन्हें भरोसा दिलाया हर समस्या में सरकार साथ खड़ी है। उन्होंने सभी मुद्दों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि न्याय दिलाना और हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का उद्देश्य है।जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व विवाद, चिकित्सा सहायता, पेंशन, फीस माफी, आवास और आंगनबाड़ी सेवाओं से जुड़े कई मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय मुद्दों को जिला स्तर पर ही सुलझाएं और केवल उन्हीं मामलों को आगे बढ़ाएं जिनमें राज्य सरकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता हो। उन्होंने प्रत्येक मामले को गंभीरता, संवेदनशीलता के साथ निपटाने पर जोर दिया। आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए दिव्यांगजनों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in