वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कारिडोर प्रस्ताव को मंजूरी

लगभग 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव
बांके बिहारी
बांके बिहारी
Published on

मथुरा : मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने राज्य सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप वृंदावन में ऐतिहासिक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर लगभग 5 एकड़ में कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पारित किया है।

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में सोमवार को वृंदावन में ठा. बांके बिहारी मंदिर के आसपास करीब 5 एकड के दायरे में कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव भारी हंगामे के बीच पारित हो गया। भाजपा से जुडे पार्षदों ने सरकार की योजना का समर्थन किया जबकि विपक्षी पार्षद विरोध दर्ज कराते रहे।

बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त जगप्रवेश समेत सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। महापौर अग्रवाल ने कहा कि बिहारी जी के दर्शन के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती है। महापौर की इस बात पर भाजपा व सहयोगी पार्षद तो 'बांके बिहारी लाल की जय' के जयकारे लगाने लगे जबकि बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद घनश्याम चौधरी ने कड़ा विरोध जताया।

उनका कहना था कि कॉरिडोर निर्माण से वृंदावन की कुंज गलियों का प्राचीन स्वरूप एवं संस्कृति नष्ट हो जाएगी, साथ ही सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे। इस मौके पर महापौर ने मंदिर के सेवायतों की आवासीय आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए सरकार द्वारा सभी का पुनर्वास कराए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण गोस्वामी समाज की मांगों के अनुरूप ही कराया जाएगा और सरकार सेवायत गोस्वामियों, क्षेत्रीय निवासियों तथा व्यापारियों आदि में से किसी का भी अहित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से ही कॉरिडोर की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in