'...आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी', पहलगाम हमले पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र

आतंकवादियों को उचित जवाब मिलना चाहिए
कलराज मिश्र
कलराज मिश्र
Published on

नोएडा : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को कहा कि सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर पर्यटकों को गोली मारी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को गोलियां मारी गई और मजहबी आधार पर गोली मारी गई।

मिश्र ने कहा, एक व्यक्ति की पत्नी से कहा गया कि जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र को बता दो। इसका मतलब है कि निश्चित रूप से इसके पीछे जो ताकतें लगी हैं वो हिंदुस्तान को अस्थिर करना चाहती है। मैं सीधे कह सकता हूं कि आतंकवादी पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रेरित थे। उन्हें इसका उचित जवाब भी मिलना चाहिए।

उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से भारत सरकार ने गंभीरता पूर्वक इसे चुनौती के रूप में लिया है, और जिस ढंग से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है, उससे जाहिर होता है कि भारत सरकार इस बात का करारा जवाब देगी। रक्षा मंत्री सिंह ने बुधवार को कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके नापाक कृत्यों का ‘कड़ा जवाब’ दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in