

अमेठी : अमेठी में ड्रोन उड़ने की अफवाहों को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हाल के महीनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चोरी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की अफवाहों ने माहौल को बिगाड़ा है जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर गिरोहबंद अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस बीच, अमेठी जिले के विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ने की कथित अफवाहों को लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ड्रोन की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी चौहान ने कहा, ड्रोन की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जो पूर्णतया असत्य हैं। जिले से अपने निर्धारित रूट पर हवाई जहाज गुजरते हैं, जिनकी लाइट नीचे से दिखाई देती है, जिसे लोग ड्रोन समझ लेते हैं। यह पूरी तरह भ्रामक है। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा इस बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ड्रोन उड़ने की जो सूचनाएं मिली थीं, उनकी जांच कराई गई लेकिन एक भी शिकायत सही नहीं पाई गई। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की।
उन्होंने कहा, ड्रोन की झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ड्रोन रखने वालों की ऑनलाइन सूची तैयार करवाई जा रही है, ताकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।
अधिकारी ने बताया कि अब तक ड्रोन की झूठी अफवाह फैलाने वाले 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए थानों पर मौजिज लोगों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और ग्रामीणों के साथ बैठकें की जा रही हैं।