लखनऊ : लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर बुधवार रात वाराणसी के पास अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की, जिससे ट्रेन के C5 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात करीब 8:15 बजे हुई जब ट्रेन बनारस और काशी के बीच से गुजर रही थी।
आरपीएफ ने की नाकाबंदी, आरोपी की तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद बनारस और काशी के RPF स्टाफ ने घटनास्थल की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आरपीएफ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत काशी आउट पोस्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की कोशिश
घटना की जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर द्वारा की जा रही है। स्थानीय इनपुट्स जुटाए जा रहे हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस में लगे कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना के बाद ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।