शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ दामाद फरार

परिजनों ने बेटी की शादी की तारीख 9 मई निर्धारित की थी
सास के साथ दामाद फरार
सास के साथ दामाद फरार
Published on

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 25 वर्षीय एक युवक शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी करीब चार महीने पहले बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस बीच युवक और उसकी होने वाली सास के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। शुरू में परिजनों ने इस बात पर गौर नहीं किया लेकिन जब बातचीत का सिलसिला बढ़ा और लड़की की मां व होने वाले दामाद के बीच नजदीकियां दिखने लगीं, तो उन्हें शक हुआ। अलीगढ़ की हालिया घटना से सबक लेते हुए लड़की के घर वालों ने तुरंत शादी तोड़ दी और लड़की का रिश्ता कहीं और तय कर दिया लेकिन युवक और महिला के बीच संपर्क बना रहा।

परिजनों ने बेटी की शादी की नई तारीख नौ मई निर्धारित की थी लेकिन उससे पहले ही बीते शनिवार को युवक और महिला लापता हो गए। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिजनों ने पहले अपने स्तर से उन्हें खोजने की कोशिश की लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली और युवक की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in