'हर पीड़ित की समस्या का समाधान करना ही प्राथमिकता', बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
Published on

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा हर समस्या को संवेदनशीलता से देखा जाए और जरूरी कदम उठाए जाएं।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे।

इस दौरान आवास तथा इलाज में सहायता की मांग को लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया और अधिकारियों से कहा कि आवास से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाए तथा जरूरतमंदों के इलाज के लिए धन की व्यवस्था की जाए। लोगों के प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।

कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के खर्चे के अनुमान की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन को भेजें और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के आवास की समस्या मुख्यमंत्री को बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किन्हीं कारणों से जो भी पात्र लोग वंचित रह गए हैं, उन्हें योजना के दायरे में लाकर पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in