मेरठ के इस गांव में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग ने बचाये

समौली गांव में एक घर से एक साथ निकले थे 52 सांप
सांप
सांप
Published on

मेरठ : मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र स्थित समौली गांव में एक घर से एक साथ 52 सांप निकलने की सनसनीखेज घटना के बाद उसी घर से एक बार फिर 8 और सांप निकले हैं। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को महफूज नामक व्यक्ति के मकान से सांप के 8 और बच्चे निकले। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित रूप से बचा लिया।

उन्होंने बताया कि रविवार को भी इसी घर से 52 सांप निकले थे जिन्हें ग्रामीणों ने भय के चलते मारकर गड्ढे में दफना दिया था। वन विभाग ने उस घटना को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए जांच शुरू की थी। कुमार ने बताया कि सांप ने संभवतः घर में अंडे दिये थे जिससे बच्चे निकल रहे हैं।

सर्प विशेषज्ञ आदित्य तिवारी ने बताया कि घर से जिस किस्म के सांप निकल रहे हैं वह चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक प्रजाति प्रतीत होती है। ये सांप जहरीले नहीं होते। उन्होंने बताया कि एक मादा 40 से 50 अंडे देने में सक्षम होती है।

इस बीच, एक घर से इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलने से पास-पड़ोस में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है और वे इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से सांपों को न मारने और किसी भी घटना की सूचना विभाग को देने की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सांपों को मारना कानूनन अपराध है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in