मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रही थीं
हादसा
हादसा
Published on

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत हो गई। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुई जब यात्री 13309 चौपन प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से पटरी वाली तरफ उतर गये। इस दौरान वे सामने से आ रही 12311 नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये।

त्रिपाठी ने बताया कि ये लोग कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए यहां आये थे। पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा ने बताया, मरने वालों में सभी महिलाएं हैं, जिनमें से पांच की पहचान हो गई है। अधेड़ उम्र की एक महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत है और उसकी पहचान नहीं हो पायी है।

उन्होंने बताया कि 5 महिालओं की पहचान सविता (37), साधना (16), शिव कुमारी (12), अंजू देवी (20), और कलावती (50) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि सभी शव पोस्टमार्टम के लिये मिर्जापुर भेज दिये गए हैं। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

रेलवे ने कहा कि चौपन प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रुकी और यात्री फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद दूसरी तरफ पटरी वाली ओर उतरने लगे।

प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने कहा, ये यात्री कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मिर्जापुर आये थे। फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद, वे पटरियों से प्लेटफार्म पार कर रहे थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बलों को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने ‘X’ पर एक संदेश में घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज हुई हृदय विदारक घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिला अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

सांसद ने कहा, दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in