शाहजहांपुर : विवाह समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात

घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह में आए एक युवक की कथित रूप से अवैध संबंधों के कारण गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेबा मुकुंदपुर में वधु पक्ष की ओर से अमित त्रिवेदी (32) विवाह समारोह में आया था लेकिन शुक्रवार रात गांव के बाहर चकरोड पर उसका शव मिला। अमित की गोली मारकर हत्या की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अमित की पत्नी की मौत हो चुकी थी और अमित का ससुराल इसी गांव में था। उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि रिश्तेदारी में एक महिला से अवैध संबंधों के कारण अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एसपी ने बताया कि विवाह समारोह में आए दो व्यक्तियों अभिषेक तथा अमन के विरुद्ध हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in