

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना शुक्रवार शाम कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पदारथपुर मोड़ पर हुई जब प्रदीप उपाध्याय (57) पांडेबाबा बाजार से अपने घर पदारथपुर जा रहे थे।
थाना प्रभारी श्याम सुन्दर ने बताया कि मोड़ पर मुड़ते समय उपाध्याय की मोटरसाइकिल कादीपुर से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उपाध्याय समेत दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार बागसराय रायबिगो के निवासी बाबुल पाल (18), विशाल माली (20) और सनोज (18) घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सभी को पहले कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार इलाज के दौरान प्रदीप उपाध्याय की मौत हो गई। बाबुल, विशाल और सनोज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।