राजस्थान : हमारे लिए जनसेवा ही सर्वोपरि बोले सीएम भजनलाल शर्मा

गैर-जिम्मेदार कार्मिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
 जनसुनवाई कर रहे सीएम भजनलाल शर्मा
जनसुनवाई कर रहे सीएम भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव आम्बेडकर की अंत्योदय की अवधारणा के अनुरूप ‘हमारे लिए जनसेवा’ ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान कर जनकल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करवाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रशासन में जवाबदेही एवं पारदर्शिता अपनाते हुए सुशासन के लक्ष्य पर केन्द्रित होकर काम कर रही है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में परिवादी अपनी समस्या को लेकर आए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या का समय से निस्तारण किया जाए, जिससे परिवादी को शीघ्र राहत मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि समस्या के समाधान होने पर फरियादी को सूचित किया जाए। शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुडे़ कार्यों में वे पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर-जिम्मेदार कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in