रेल मंत्री ने दिल्ली– शामली के बीच 2 नयी MEMU ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पश्चिमी उप्र के यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
दो नई MEMU ट्रेन शुरू
दो नई MEMU ट्रेन शुरू
Published on

लखनऊ : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बागपत के बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली–शामली के बीच 2 नयी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस रेल मार्ग के दोहरीकरण की घोषणा की।

रेल मंत्री ने दिल्ली जंक्शन–शामली–दिल्ली जंक्शन तथा दिल्ली शाहदरा–शामली–दिल्ली शाहदरा के बीच 2 MEMU ट्रेनों की शुरुआत की। इनके शुरू होने से छात्रों, कामकाजी लोगों और दैनिक यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी, क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी, बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल, विधायक कृष्णपाल मलिक और बड़ौत नगर पालिका की अध्यक्ष बबीता तोमर उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय रेल यात्रियों की बेहतर सेवा के लिए लगातार काम कर रही है। दिल्ली–शामली के बीच नयी मेमू सेवाओं से छात्रों, किसानों, पेशेवरों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप दिया जा रहा है और 2 नयी MEMU सेवाओं के शुरू होने से लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी हो गई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में 5,272 किमी नयी रेल लाइन बिछाई गईं, जो स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है।

उन्होंने कहा, प्रदेश में पूरी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है। 2014 के बाद 1,460 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए 154 लिफ्ट, 156 एस्केलेटर और 771 स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in