प्रतापगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा,19 लोग गिरफ्तार, लाखों की नकदी जब्त

लाखों रुपये की नगदी, आभूषण, मोबाइल फोन और वाहन बरामद
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में सरोज चौराहा काशीराम कालोनी के समीप एक मकान में बीती रात जुआ खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लाखों रुपये की नगदी, आभूषण, मोबाइल फोन और वाहन बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बीती रात क्षेत्र के सरोज चौराहा काशीराम कालोनी के समीप मकान में दबिश देकर जुआ खेलते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

उनके अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अकबर अमीर खां, ज्ञानेंद्र बहादुर, अतुल सिंह, पुनीत कुमार ओझा, अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ केतन सिंह, मान बहादुर उर्फ़ मुन्ना, विमल तिवारी, संदीप सोनी उर्फ़ शनि, सोनू सिंह, मनीष वर्मा उर्फ़ मोनू, अतुल सिंह, भिषेक सिंह, रामचंद्र सोनी, नागेंद्र कुमार, सत्यम सिंह उर्फ़ गांधी, सुधीर त्रिपाठी, पारस नाथ, साहब सिंह और रोहित पटेल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से 5,69,104 रुपए नगद, सोने और चांदी की अंगूठी और जंज़ीर, मोबाइल फोन और सात वाहन (कार और मोटरसाइकिल) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in