आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर निजी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

हादसा बस के चालक की झपकी आने की वजह से हुआ
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागला खंगर थानाक्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गयी। सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिवेश कुमार ने बताया कि नागला खंगर थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 63 के पास शनिवार तड़के दिल्ली से जालौन जा रही एक निजी बस आगे जा रहे टाइल लदे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा बस के चालक की झपकी आने की वजह से हुआ।

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की एम्बुलेंस द्वारा सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान विजेंद्र पप्पू के रूप में हुई है और बाकी दोनों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in