प्रयागराज : ब्वायज हाईस्कूल के प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक पद से बर्खास्त

ल्यूक की एमए की अंक तालिका कथित रूप से फर्जी मिली
बीएचएस
बीएचएस
Published on

प्रयागराज : नगर के प्रतिष्ठित ‘ब्वायज हाईस्कूल’ (बीएचएस) के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड लुक की एमए की अंक तालिका कथित रूप से फर्जी पाए जाने बाद विद्यालय प्रबंधक ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है। डायसिस ऑफ लखनऊ, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप मरिस एडगर दान की ओर से कहा गया है कि बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है जिसमें डेविड ल्यूक को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार सौंप दें।

बीएचएस, इलाहाबाद हाईस्कूल सोसाइटी नाम की संस्था द्वारा संचालित किया जाता है और दान इस संस्था के अध्यक्ष हैं।दान ने बताया कि डेविड ल्यूक ने प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदन करते समय एमए की जो अंक तालिका प्रस्तुत की थी, वह कूटरचित थी और इस आधार पर बीते दिनों डेविड लुक, उनके बड़े बेटे और अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in