राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर, कांग्रेस कार्यालय और बस स्टेशन पर लिखा 'आतंक का साथी'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा
विवादित पोस्टर
विवादित पोस्टर
Published on

अमेठी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुधवार को अमेठी दौरे से पहले कांग्रेस कार्यालय और स्थानीय बस स्टैंड सहित समूचे अमेठी में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें ‘आतंक का साथी राहुल गांधी’ लिखा गया है। किसी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस तैनात किए जाने के बावजूद विवादित पोस्टर सामने आने से राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है।

कांग्रेस नेता के अमेठी पहुंचने से पहले अमेठी कांग्रेस कार्यालय, बस अड्डा सहित कई स्थानों पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ‘आतंक का साथी राहुल गांधी’’ लिखा है। पोस्टर किसने लगाया, फिलहाल इसका उल्लेख नहीं है। जानकर सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए गए। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ऐसी सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सतर्क थी, फिर भी इस तरह के विवादित पोस्टर देखने को मिले हैं।

राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। बुधवार को वह अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र अमेठी में होंगे जहां से वह तीन बार सांसद चुने गए। अमेठी दौरे के बाद वह कानपुर जाएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी का आधिकारिक कार्यक्रम सुबह 8.15 बजे रायबरेली के ‘भोएमऊ गेस्ट हाउस’ में एक प्रतिनिधिमंडल बैठक के साथ शुरू हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in