डाक विभाग का 2 मई से महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को 'डाक सेवा समाधान दिवस'

पोस्टमास्टर जनरल (लखनऊ परिक्षेत्र) सुनील कुमार राय ने जानकारी दी
डाक विभाग
डाक विभाग
Published on

लखनऊ : डाक विभाग लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में 2 मई से हर महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को 'डाक सेवा समाधान दिवस' शुरू कर रहा है। पोस्टमास्टर जनरल (लखनऊ परिक्षेत्र) सुनील कुमार राय ने बताया कि अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, लखनऊ में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मंडलीय अधिकारी डाक, बचत, बीमा व आधार आदि से संबंधित ग्राहकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त जिलों में सभी मंडलीय अधीक्षकों के कार्यालय और लखनऊ जीपीओ में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। राय के मुताबिक, अधीक्षक डाकघर और उप मंडलीय अधिकारी इन पाक्षिक सत्रों की अध्यक्षता करेंगे और कोई भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है और त्वरित समाधान के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर 9451481919 पर भी संपर्क कर सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in