'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए पीएम मोदी और सेना का अभिनंदन, यूपी मंत्रिमंडल ने पारित किया बधाई प्रस्ताव

यूपी मंत्रिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ताकत और एकता का प्रमाण बताया
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एक बधाई प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उसके और प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी गई।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, प्रस्ताव में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन की सराहना की गई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ उसके मजबूत रुख का प्रदर्शन है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने भारतीय सेना की वीरता और साहस की सराहना की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। प्रस्ताव में कहा गया है, पूरे उत्तर प्रदेश को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हमारे बहादुर सैनिकों पर गर्व है।

मंत्री ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन की खातिर राष्ट्र को सफल नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रस्ताव में इस बात पर जोर दिया गया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और ऑपरेशन सिंदूर हमारी ताकत और एकता तथा देश की रक्षा के लिए हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 226 लोगों की जान जाने के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया जिसके तहत में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in