'आप मेरा दाखिला करा दीजिए...', बच्ची ने 'जनता दर्शन' में सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा

मुख्यमंत्री ने उसके अनुरोध पर दिया ध्यान
'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-
Published on

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' में सोमवार सुबह एक बच्ची ने उनसे स्कूल में प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया और दोपहर तक उसका दाखिला हो गया। ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में मुरादाबाद की एक बच्ची ने मुख्यमंत्री से कहा, मैं स्कूल जाना चाहती हूं और आप स्कूल में मेरा दाखिला करा दीजिए।

मुख्यमंत्री ने उसके अनुरोध पर ध्यान दिया और दोपहर ही उसका प्रवेश मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी।

सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम किया। इस दौरान मुरादाबाद की ‘वाची’ नामक छोटी बच्ची अपनी बात लेकर उनके पास पहुंची। हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाची से पूछा, तूम स्कूल नहीं जाना चाहती हो। इस पर बच्ची बोली, नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा दाखिला करा दीजिए। मुख्यमंत्री ने पूछा, किस कक्षा में। 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया, अरे, मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का प्रवेश हर हर हाल में कराइए।

जब वाची से पूछा गया कि वह किससे मिलकर आई है तब उसने कहा, मैं योगी जी से मिलकर आई हूं। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में दाखिला करवा दीजिए। जिस पर उन्होंने कहा , मैं करवा दूंगा। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि योगी जी ने उसे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी। मुरादाबाद के अमित कुमार अपनी बेटी वाची के प्रवेश को लेकर पिछले तीन महीने से परेशान थे और लगातार चक्कर लगा रहे थे। अंततः सोमवार को 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई। जिस समस्या को लेकर वह तीन महीने से परेशान थे, मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तीन घंटे के अंदर ही उसका समाधान हो गया।

आरटीई के अंतर्गत सोमवार दोपहर ही उसका प्रवेश मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी। मुरादाबाद की वाची (पांच) सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में प्रवेश कराने की गुहार लगाने के लिए पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in