पीलीभीत : ट्रक की चपेट में आने से एसएसबी जवान और उनके बेटे की मौत

एसएसबी जवान पीलीभीत में तैनात थे
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

पीलीभीत : पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान और उनके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर राजमार्ग पर परसिया गांव के पास की है जब ड्यूटी पर जाने के लिए वीरपाल (36) अपने बेटे सुमित (15) के साथ मोटरसाइकिल से शेरगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी संजीव शुक्ल ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वे वाहन और फरार चालक की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वीरपाल एसएसबी के जवान थे और पीलीभीत में तैनात थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in