सोनभद्र में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

मरीज को ‘पंचशील मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था
अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Published on

सोनभद्र : सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज इलाके में एक महिला की कथित तौर पर सर्जरी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि मिर्जापुर के मड़िहान निवासी इंदु (34) को मंगलवार सुबह 10 बजे पेट के ट्यूमर को निकालने के लिए छपका गांव स्थित ‘पंचशील मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि सर्जरी से पहले की सभी जांचें पूरी करने के बाद शाम करीब 4 बजे चिकित्सक इंदु को ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले गए। परिवार ने आरोप लगाया, पूरी शाम अस्पताल के कर्मचारी परिवार को आश्वस्त करते रहे कि सब कुछ ठीक है। हालांकि, रात 9 बजे तक जब इंदु को बाहर नहीं लाया गया तो परिजनों को शक हुआ और वे जबरन ऑपरेशन थिएटर में घुस गए, जहां मरीज मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

इससे आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने अस्पताल में कथित तौर पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in