अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन

यूपी पुलिस में 1.56 लाख युवाओं की हो चुकी भर्ती : सीएम।
यूपी पुलिस में 1.56 लाख युवाओं की हो चुकी भर्ती : सीएम।
Published on

मुख्यमंत्री योगी 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का करेंगे अभिषेक

अयोध्या : भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2001 तद्नुसार 11 जनवरी को संपन्न होगा। इस दौरान 11 से 13 जनवरी तक रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को पहले दिन 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष मंदिर में भगवान श्रीराम के बाल रूप 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी। अयोध्या से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि तीन दिन के कार्यक्रम में एक दिन लोग अयोध्या पहुंच कार्यक्रम में शामिल हों। 11 जनवरी को प्रख्यात गायिका ऊषा मंगेशकर और मयूरेश पई भगवान के सम्मुख भजन से राग-सेवा का आरम्भ करेंगे।
सभी संत आमंत्रित : इस अवसर पर तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम मंदिर परिसर में गर्भगृह के निकट मंडप में संपन्न होगा। अनुष्ठान के परिकल्पनाकार और समन्वयक अयोध्या के कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं। इसमें प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति विनीत भाव से संगीत, नृत्य और वादन के द्वारा उन्हें सेवा प्रदान करने का उपक्रम होगा। इस कार्यक्रम में सभी संतों को बुलाया गया है। महोत्सव के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in